Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत अर्जित कर ली है. जिसके बाद अब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के मैदान पर खेला जाएगा. कटक के मैदान पर होने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में खेलने वाले एक खिलाड़ी को लेकर खूब विवाद मच रहा है.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और इंग्लैंड वनडे में यह खिलाड़ी अपनी जगह डिज़र्व नहीं करता था लेकिन उसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दे दिया है.

केएल राहुल नागपुर ODI में हुए फ्लॉप

Team India

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने नागपुर वनडे में महज 2 रनों का योग्यदान दिया. केएल राहुल के इसी प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को बाहर करने की मांग चल रही है. ऐसे में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बाहर करने का फैसला कर सकते है और उनकी जगह ऋषभ पंत को खेलने का मौका दे सकते है.

बल्लेबाजी करते दौरान खराब दिखे केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) जब नागपुर के मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने 9 गेंदों पर महज 2 रन बनाए और इस दौरान केएल राहुल पूरी तरफ से बल्लेबाजी करते दौरान प्रेशर में नजर आए. जिसके बाद उन्होंने एक गलत शॉट खेलकर आदिल राशिद के हाथों में कैच दिया और पवैलियन लौट गए. केएल राहुल (KL Rahul) उस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का सामने के लिए बिल्कुल अभी आत्म विश्वास में नहीं दिखे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में हो सकता है बड़ा बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया हैं लेकिन उनके खराब फिटनेस और खराब फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड से बाहर किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री! ये खिलाड़ी बन रहा बलि का बकरा