Team India

Team India: घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो एक दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों को उनके क्रिकेटिंग कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है.

ऐसे में हम आपको जम्मू- कश्मीर के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिस कारण से उन्होंने भारत का साथ छोड़ अमेरिका की इस टीम से खेलने का फैसला किया है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व कप्तान ने अमेरिका में थामा इस टीम का दामन

Team India

जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए इयान देव सिंह चौहान (Ian Dev Singh) ने अपने करियर में 19 शतक और 7000 से अधिक रन बनाए थे लेकिन उन्हें कभी भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिस कारण से अब इयान देव सिंह चौहान ने अमेरिका में होने वाले माइनर टी20 लीग में सिएटल थंडरबोल्ट्स (Seattle Thunderbolts) का दामन थाम लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इयान देव सिंह चौहान ने पिछले घरेलू सीजन से पहले ही संन्यास का ऐलान किया था.

सिएटल थंडरबोल्ट्स के कप्तान चुने गए इयान देव सिंह चौहान

सिएटल थंडरबोल्ट्स (Seattle Thunderbolts) ने माइनर लीग क्रिकेट के अगले सीजन के शुरू होने से पहले भारत घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व खिलाड़ी इयान देव सिंह चौहान (Ian Dev Singh) को अपना कप्तान नियुक्त किया है. इयान देव चौहान की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की टीम के काफी लंबे समय तक कप्तान की भूमिका निभाई है.

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते थे इयान देव सिंह चौहान

इयान देव सिंह चौहान (Ian Dev Singh) ने घरेलू क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में रेलवे के खिलाफ हुए मुकाबले में की थी. इयान देव सिंह चौहान की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 93 मुकाबले खेले है. इन 93 मुकाबलो में इयान देव सिंह चौहान ने 5558 रन बनाए है. इयान देव सिंह चौहान ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारी खेली है.

इयान देव सिंह चौहान ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 24.28 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1627 रन दर्ज किए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए थे. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 876 रन बनाए हैं. बता दें, इयान देव सिंह चौहान इंडिया ग्रीन, नॉर्थ जोन, इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट 11 और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के लिए भी खेल चूके है.

यह भी पढ़े: धवन के बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज ने भी किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘बस मेरा करियर समाप्त हुआ….’