India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट में आज से नहीं बल्कि बीते कई सालों से पक्षपात की खबरें आते रही हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कई खिलाड़ियों को पक्षपात की वजह से पहले मौका मिल जाता है। जबकि कई डिजर्व्ड खिलाड़ी मुंह ताकते रह जाते हैं।
एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, क्योंकि गौतम गंभीर की वजह से बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दे दिया है, जिसे फैंस घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं समझते हैं।
इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। मालूम हो कि हर्षित को काफी जल्दी-जल्दी टीम इंडिया में मौका मिल रहा है। हाल ही में वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते दिखाई दिए थे और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। उनके टीम में शामिल होने की वजह से कई फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं और वह इसमें गौतम गंभीर का हाथ बता रहे हैं।
गंभीर की वजह से मिल रहा है मौका
मालूम हो कि हर्षित राणा आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। उन्होंने वहां पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। इस वजह से कई फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें गंभीर के वजह से ही टीम में मौका मिल रहा है, जो कि कहीं न कहीं सही भी है।
क्योंकि गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से केकेआर के कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया गया है। बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
नोट: हम और हमारा खिलाड़ी हर भारतीय खिलाड़ी का सम्मान करता है। यह आर्टिकल फैंस की राय के अनुसार है।