Debut Test: एक तरफ टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM VS IRE) के बीच में भी एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
उस मुकाबले से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसके अनुसार उस टेस्ट मैच (Debut Test) में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को उनकी देश की क्रिकेट बोर्ड ने उस मुकाबले के लिए कप्तान के तौर पर चुन लिया है. अगर आप भी उस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
जोनाथन कैंपबेल को डेब्यू मुकाबले में मिली कप्तानी
27 वर्षीय ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर जोनाथन कैंपबेल (Johnathan Campbell) को आयरलैंड के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ज़िम्बाब्वे के टेस्ट कप्तान क्रैग इरविन (Craig Ervine) चोट के चलते मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए. जिस कारण से अब जोनाथन कैंपबेल को उनके डेब्यू टेस्ट मैच में ही ज़िम्बाब्वे के लिए कप्तानी करने का मौका मिल गया है.
A remarkable day for Johnathan Campbell in Bulawayo 🙌 He becomes only the second captain to lead his team on Test debut this century.
– Follows his father Alistair Campbell – they become the fourth father-son duo to captain in Test cricket#ZIMvIRE pic.twitter.com/YH0bZ8vsBK— CricketCrafter (@CricketCrafter0) February 6, 2025
इस कारण से जोनाथन कैंपबेल को डेब्यू मुकाबले में मिली कप्तानी
जोनाथन कैंपबेल (Johnathan Campbell) जो आयरलैंड के खिलाफ इस समय अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे है. उनके बारे में अगर आप जानते है तो आपको मालूम होगा कि जोनाथन कैंपबेल के पिता जी एलिस्टर कैंपबेल ने भी ज़िम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की है. ऐसे में बोर्ड ने अपने पूर्व कप्तान के बेटे को उनके डेब्यू मुकाबले में ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका दे दिया है.
फर्स्ट क्लास में कुछ ऐसे है जोनाथन कैंपबेल के आंकड़े
जोनाथन कैंपबेल (Johnathan Campbell) इस समय अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे है. वहीं उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने खेले 34 मुकाबले में 32.42 की औसत और 71.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1913 रन बनाए है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 4 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी आई है.