IND vs BAN: टीम इंडिया को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IND vs BAN सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। IND vs BAN सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों के चयन के ऊपर मैनेजमेंट के द्वारा जोर दिया जा सकता है जो पिछले कुछ सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले ही टेमए इंडिया का एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
IND vs BAN सीरीज से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट आई है और उसके अनुसार, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकता है। यह खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिएमैच विनर बन सकता था। हम जिस तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी हैं।
Shivam Mavi said, “I’ve had four stress fractures in my back and one Grade II Knee injury, I’m still just 25, but I won’t compromise on my pace”. pic.twitter.com/X2OzSwqCZv
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 28, 2024
बार-बार चोटिल हो रहे हैं शिवम मावी
युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उन्हें बार-बार फिटनेस संबंधित कारणों की वजह से बाहर रहना पड़ा है और इसी वजह से वो लगातार क्रिकेट में एक्टिव नहीं हो पाए हैं। इसके बावजूद मैं अपनी रफ्तार में कोई कमीं नहीं करना चाहता हूँ। मैं टीम इंडिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलना चाहता हूँ। खेलने की जिद की वजह से ही मुझे ग्रेड-2 की इंजरी हुई थी। लेकिन अब मैं धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हूँ और जल्द ही मैदान में दिखाई दूंगा।
टी20 में कर चुके हैं पदार्पण
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शिवम मावी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 6टी20 मैचों की 6 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने आखरी मर्तबा साल 2023 में टीम इंडिया के लिए खेला था।