Lord’s Test : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को इस दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड में है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेल आज रहा है. वहीं इससे पहले दो मुकाबले हो चुके जिसमें से एजबेस्टन में हुए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली तो लीड्स में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इन सभी के बीच अपने खराब फॉर्म से परेशान होकर एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. लॉर्ड्स मुकाबले के दौरान ही इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका कर रख दिया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसमें किया संन्यास का ऐलान.
इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
खिलाड़ी जब अपने शबाब पर होता है तो हर कोई उसे खूब पसंद करता है. लेकिन फॉर्म के खराब होते ही खिलाड़ी का मनोबल टूट जाता है. ऐसा हुआ है जिम्बाब्वे में पैदा हुए एक खिलाड़ी के साथ. दरअसल हम बात कर रहे जिम्बाब्वे में पैदा हुए खिलाड़ी पीटर मूर की.
पीटर ने महज़ 34 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम को अलविदा कह डाला.
दो देशों से खेले हैं पीटर
बता दें पीटर मूर उन 17 खिलाड़ियों में से एक हैं जो दो देशों से क्रिकेट खेल चुके हैं. पीटर सिर्फ जिम्बाब्वे के साथ ही नहीं आयरलैंड के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल है. उन्होंने साल 2023 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने कई सारे मुकाबले खेले हैं.
लेकिन अपने खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लेकर सभी को चौंका कर रख दिया. हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था. जिसमें वो महज़ 4 रन ही बना पाए थे. ऐसे में उन्होंने संन्यास लेने का ही फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: बचे हुए 2 टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर को IDOL मानने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका
कैसे रहे हैं उनके आंकड़े
अगर हम टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो पीटर ने कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30 इनिंग ईमान बल्लेबाजी करते हुए 25.31 की औसत से 734 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं.
अगर एकदिवसीय मुकाबले की बात करे तो उन्होंने कुल 49 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.67 की औसत से 827 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 67.51 का रहा है. वहीं अगर हम टी20 की बात करे तो पीटर ने कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.67 की औसत से 364 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियो को सौंपी जिम्मेदारी