Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज (ODI Series) में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका (Sri Lanka) जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को वनडे क्रिकेट के तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका है। इस दौरान टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह मिली हुई है।

Advertisment
Advertisment

खराब प्रदर्शन के बाद भी Team India में Rishabh Pant को मिल रहे लगातार मौके

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौकै दिए जा रहे हैं। ऋषभ पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टीम इंडिया में करीब डेढ़ साल बाद वापसी की थी। वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में जगह बनाई थी। हालांकि, पूरे टी20 विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद पंत को श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 टीम में जगह मिली। फिर भी वें प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जैसे पंत ने टीम इंडिया की मेंबरशिप ले रखी हो।

कोच Guatam Gambhir और Ajit Agarkar का साथ

ऋषभ पंत को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का साथ मिल रहा है। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। ऋषभ पंत को टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा का भी समर्थन प्राप्त है और रोहित चाहते हैं कि पंत को टीम इंडिया के लिए कुछ और मौके दिए जाए, जिसकी वजह पंत को टीम इंडिया में वनडे, टी20 में आजमाने के बाद टेस्ट टीम में भी मौके दिए जा सकते हैं।

Rishabh Pant को DC की टीम कर सकती है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की पिछली कई सीजन में कप्तानी के बावजूद ऋषभ पंत टीम को खिताब नहीं दिला सकें। ऐसे में खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी से हटा सकती है। ऐसे में इस साल ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं या किसी और टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलेंगे अरशद नदीम, खुद किया बड़ा ऐलान

Advertisment
Advertisment