Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज (ODI Series) में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार सामना करना पड़ा है।
इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों मौका दिया और बल्लेबाजी क्रम से भी छेड़छाड़ की।
Ajit Agarkar की वजह से बार-बार मौके पा रहा यह खिलाड़ी
अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की वजह से टीम इंडिया ऋषभ पंत को बार-बार मौका मिल सकता है। और ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भले ही बेहतर प्रदर्शन करते हों, लेकिन टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में उनका प्रदर्शन औसत से नीचे ही रहा है।
टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पंत को सफेद गेंद के प्रारुप में 20 मैच मिले तो भी उनका स्कोर शून्य ही रह सकता है।
टीम इंडिया के लिए ODI और T20I में Rishabh Pant का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में उनके प्रतिभा के अनुरूप नहीं रहा है उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 31 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 33 की औसत से सिर्फ 820 रन बनाए हैं। वहीं, टी20आई में पंत ने टीम इंडिया के लिए 76 मैचों में 23 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 1200 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कमाल करते हैं Rishabh Pant
टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी पहनते ही ऋषभ पंत अलग अवतार में आ जाते हैं और वैसा ही खेल खेलते हैं, जिसके लिए वें जाने जाते हैं। ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में लगभग 44 की औसत और 74 के करीब की स्ट्राइक रेट से 2272 रन बनाए हैं।
इस दौरान पंत ने 5 शतकीय पारियां और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही उनकी अधिकांश अर्धशतकीय पारियां शतक के करीब की हैं। टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से टीम इंडिया को कई सारे मैच जिताएं हैं।
यह भी पढ़ें: आखिकरकार जिस बात का डर था वही हुआ, गंभीर ने ले ही लिया कोहली पर बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से किया बाहर