Team India: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब केवल 4 दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी दुबई के लिए 4 तारीख को ही रवाना हो गए हैं। बाकी की टीम आज यानी की 5 सितंबर को रवाना हो सकती है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम (Team India) 6 सितंबर से अपने प्रतिशक्ष सत्र का आरंभ कर सकती है।
बता दें टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद ही जोकि टीम के लिए तो बोझ है लेकिन उसके बाद भी कोच गौतम गंभीर के कारण कोई कप्तान उस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं कर सकता। आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-
आज दुबई पहुंचेगी पूरी Team India
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) 4 दिनो में शुरु हो जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Harshit Rana) गुरुवार को ही दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं।
इसके अलावा बाकी की टीम आज दुबई के लिए उड़ान भरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी एक साथ ट्रैवेल नहीं कर रहे हैं। 5 को पूरी टीम दुबई पहुंचकर 6 से एशिया कप के लिए टीम तैयारी शुरु कर सकती है।
टीम इंडिया के लिए बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी
बता दें एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) मैनेजमेंट ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में मुख्य चयनकर्ता ने भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को सौंपी है और शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया है।
लेकिन टीम में एक खिलाड़ी है जिसके लिए यह कहा जा रहा है कि उन्हें केवल और केवल कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कारण टीम में जगह दी गई है। वह खिलाड़ी दूसरा कोई गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) हैं। हर्षित राणा को बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी गई है। यदि प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चुना जाता तो शायद वह टीम का हिस्सा नहीं होते लेकिन उन्हें कोच के कारण टीम में रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने एशिया कप के लिए तय किये 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी, इन सभी को हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका
कोच के फेवरेट हैं हर्षित
ऐसा कहा जाता है कि हर्षित राणा कोच गौतम गंभीर के काफी करीबी हैं। ज्ञात हो कि हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं और कोच गौतम गंभीर केकेआर के मेंटार रह चुके हैं जिस कारण हर्षित के लिए उनके मन में एक अलग स्थान हैं। इस कारण ही कई बार देखा गया है कि कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को कई सीरीज में मौका दिया। साथ ही कुछ महीने के अंदर ही उन्हें सभी प्रारूपों में डेब्यू का भी मौका दिया।
मैच में नहीं छोड़ते इंपैक्ट
दरअसल हर्षित राणा ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि विकेट तो निकालते हैं लेकिन वह मैच में इंपैक्ट छोड़ने में नाकाम रहते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर्षित राणा मैच में काफी महंगे साबित होते हैं। उन्हें अक्सर ही विपक्षी टीम पर रन लुटाते हुए देखा गया है। जिस कारण वह उनके विकेट का मैच में कोई मोल नहीं रह जाता है। बता दें हर्षित ने टी20 में अभी तक केवल एक ही मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट तो जरूर लिए लेकिन उन विकेट का मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने 8.25 की औसत से इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर रन लुटाए थे।