CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का मुकाबला चल रहा है. इस लीग में कई बड़े खिलाड़ी आपको खेलते हुए दिख रहे होंगे. वहीं इस लीग में पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स काफी कमजोर नजर आ रही है. चेन्नई की टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी ढीली है. वहीं चेन्नई में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो टीम के लिए अब बोझ बन गया है. ये खिलाड़ी पहले तो खूब नाम कमाता था लेकिन अब मुकाबले खेल कर अपनी फजीहत करा रहा है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी में नहीं रही धार
चेन्नई की टीम में एक समय में एक से बड़े एक धुरंधर हुआ करते थे. टीम का जब मुकाबला होता था तो सभी की निगाहे टीवी पर जम जाती थी. लेकिन इस बार के आईपीएल मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा जो सीएसके फैंस ने कभी सोचा नहीं होगा. वहीं टीम का एक खिलाड़ी भी ऐसे वक्त में साथ न देकर बोझ बन गया है. अगर आप महेंद्र सिंह धोनी समझ रहे तो आप गलत हो, हम बात कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन की.
साबित हुए महंगे
अश्विन की गेंदबाजी में अब वो धार देखने को नहीं मिल रही जो पहले हुआ करती थी. इसके पीछे की एक वजह उनकी बढ़ती उम्र भी हो सकती है. अश्विन ने चेन्नई के लिए इस सीजन में तीन मुकाबले खेले लेकिन किसी में भी प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा. अश्विन ने पहले मुकाबल में 31 रन देकर महज़ एक विकेट हासिल किए थे, उसके बाद दूसरे मुकाबले में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किए थे और तीसरे और आखिरी मुकाबले में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किए.
करोड़ों में चेन्नई ने खरीदा था
अश्विन टीम के लिए अब महंगे साबित हो रहे हैं. बल्लेबाज अश्विन की गेंद को आसानी से भांप ले रहे हैं और रनों की बौछार कर रहे हैं. बता दें अश्विन को चेन्नई की टीम ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. लेकिन अश्विन का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. फिलहाल ये देख कर लग रहा है कि अश्विन चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं. हालांकि अभी कई मुकाबले बाकी हैं. देखने वाली बात होगी कि अश्विन आगे मुकाबलों में कैसा करते है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन रही ये फ्रेंचाइजी, 1-2 हार से टूट जायेगा ट्रॉफी जीतने का सपना