This player has become a huge burden on Team India, but despite this, coach Gambhir is forced to play him in Sydney

Team India: भारतीय की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मची की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेलने जा रही है। यह टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और इसमें भारतीय टीम का जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। चूंकि वह इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।

अगर टीम इंडिया (Team India) इस मैच में हार जाती है तो वह सीरीज को 3-1 से गंवा बैठेगी। इस वजह से गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहेंगे। हालांकि वह चाह कर भी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर पाएंगे। तो आइए उसी खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो हर हाल में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग का हिस्सा रहने वाला है।

इस खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं कर सकेंगे गंभीर

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर जिस खिलाड़ी को चाह कर भी सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं कर सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं। मालूम हो कि रोहित अभी तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं और इससे पहले भी उनका टेस्ट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिस वजह से वह टीम इंडिया (Team India) पर एक तरह से बोझ बन चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद गंभीर उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।

इस वजह से नहीं कर सकेंगे ड्रॉप

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वह काफी सालों से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में गौतम गंभीर चाह कर भी उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट इस टेस्ट मैच के बाद उन्हें जरूर टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है या वह खुद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब है।

कुछ ऐसा है रोहित का हालिया प्रदर्शन

आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन रोहित शर्मा अपने बीते करीब 15-16 पारियों में सिर्फ एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं। इसके अलावा हर बार वह फ्लॉप रहे हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से पांच पारियों में अब तक केवल 31 रन निकले हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचप्स होगा कि वह अंतिम मैच में खेलेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों बनना चाहते भारत के टेस्ट कप्तान, कोच गंभीर इस खिलाड़ी पर भर रहे अपनी हामी