Posted inक्रिकेट न्यूज़

हर टीम के लिए लकी चार्म बन गया है ये खिलाड़ी, पिछले 1 साल में जीत चूका है IPL समेत 5 बड़ी ट्रॉफी

IPL

किसी-किसी खिलाड़ी की किस्मत इतनी तगड़ी होती है की वो जहाँ भी जाता है वो वहां के लिए लकी हो जाता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी है टीम इंडिया का. ये खिलाड़ी जिस भी टीम में गया है वो उस टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ये खिलाड़ी इतना लकी है की आईपीएल में इस खिलाड़ी के लिए इतने पैसे बरसे जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है. इस खिलाड़ी की किस्मत ऐसी है की मानो ट्रॉफी खुद इसके पास आ जाती है. पिछले एक साल की अगर बात करे तो इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक साल में 5 ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है. आइये जानते हैं की आखिर कौन है वो लकी खिलाड़ी.

रणजी से हुई शुरुआत

IPL

हम जिस लकी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका इस वक़्त क्रिकेट में गोल्डन टाइम चल रहा है. इस खिलाड़ी के बल्ले से रन भी आ रहा है और ट्रॉफी भी. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की. अय्यर की किस्मत अभी चमकी हुई है वो जब टीम में रह रहे है टीम के खाते में एक ट्रॉफी आ रही है, शुरुआत अगर हम रणजी मुक़ाबले से करे तो साल 2023-24 का रणजी मुक़ाबला मुंबई की टीम ने जीता था. अय्यर इस मुक़ाबले में टीम के साथ थे. ऐसे में ट्रॉफी की शुरुआत रणजी से हुई.

जीत चुके हैं 5 ट्रॉफी

इसके बाद अगर हम निगाह डाले तो श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान आईपीएल के मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को विजय बनाया था. एक लम्बे समय के बाद कोलकाता की टीम ने आईपीएल का ख़िताब अय्यर की कप्तानी में जीता था. वहीं इसके बाद अय्यर का जलवा सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी देखने को मिला.

मुंबई की कप्तानी करते हुए अय्यर ने इस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था. वहीं अय्यर का जलवा यहीं नहीं रुका, अय्यर ने आगे चल कर ईरानी कप को अपने नाम किया इसके बाद इस खिलाड़ी के झोली में सबसे बड़ी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी आयी.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत मातम में बदली, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का हो गया आकस्मिक निधन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!