Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब भी टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ते थे इंडियन टीम का जितना फिक्स हो जाता था। कुछ इसी तरह से एक दूसरा इंडियन खिलाड़ी भी है, जो जब भी इंडियन टीम के लिए टेस्ट मैच खेलता है इंडिया को जीत जरूर मिलती है।
अब तक उसने जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं भारत ने उसमें बेहतरीन जीत दर्ज की है। तो आइए जानते हैं, कौन है वह खिलाड़ी, जो इंडियन टीम के लिए लकी चार्म बन गया है।
Team India के लिए लकी चार्म बना यह खिलाड़ी
दरअसल, जिस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) को हर बार जीत मिल रही है वह कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं। इंडियन टीम के लिए बीते साल डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल अब तक इंडिया के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इन पांचो में भारत ने जीत दर्ज की है।
Dhruv Jurel has played a total of 5 test matches for India so far and India has won all five. So should we now put him in the playing 11 to win? 😂#TeamIndia #DhruvJurel pic.twitter.com/VRIFjQQMxl
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 6, 2025
साल 2024 में किया था डेब्यू
ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने चार मैच इंग्लैंड के खिलाफ जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है। इस दौरान सभी मैचों में भारत की टीम ने जीत दर्ज की है। बात करें उनके प्रदर्शन की तो वह भी काफी शानदार है।
कुछ ऐसे हैं ध्रुव जुरेल के टेस्ट में आंकड़े
24 साल के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज जिनका जन्म जनवरी 21, 2001 में आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अब तक इंडिया के लिए पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 255 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन रहा है। उनके बल्ले से 36.42 की औसत और 54.72 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।
उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने जो यह 90 रन की पारी खेली है, यह काफी इंपोर्टेंट पारी थी। उन्होंने यह साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी और इंडिया को जीत दिलाई थी।
कुछ ऐसा है ध्रुव का ओवरऑल क्रिकेट करियर
ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए कुल 9 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 267 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 255 जबकि टी20 में चार मैचों में 12 रन बनाए हैं। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 1515 रन निकले हैं, जो कि उन्होंने 25 मैचों की 36 पारियों में बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 10 मैचों की सात पारियों में 189 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 56 मैचों की 46 पारियों में 784 रन बनाए हैं।