Team India: भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई नाम रहे, जिन्हें किसी ना किसी बड़े नाम का साथ मिलने की वजह आगे बढ़ने में मदद मिली। मौजूदा समय में इस मामले में सबसे आगे तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम आता है, जिन्हें भारतीय टीम में एंट्री दिलाने में सबसे बड़ा हाथ मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का है।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और काफी सारे फैंस का यही मानना है कि आज हर्षित राणा, जिस मुकाम पर है, उसमें गौतम गंभीर की भूमिका बहुत अहम रही है। हर्षित को टीम इंडिया (Team India) के लिए भविष्य का सितारा भी माना जा रहा है।
पर्थ में खुला हर्षित के लिए टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट का दरवाजा

हर्षित राणा ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत टीम इंडिया (Team India) के लिए की। विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू किसी भी युवा गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया।
इस चयन के पीछे गौतम गंभीर की सोच साफ दिखाई दी। गंभीर लंबे समय से ऐसे तेज गेंदबाजों के समर्थक रहे हैं, जो आक्रामक हों, बल्लेबाज को डराने की क्षमता रखते हों और मानसिक रूप से मजबूत हों। हर्षित राणा इन तीनों पैमानों पर फिट बैठते हैं। पर्थ टेस्ट में भले ही हर्षित का प्रदर्शन आंकड़ों में बहुत बड़ा न दिखे, लेकिन उन्होंने कुछ मौकों पर अपनी लाइन एंड लेंथ से काफी प्रभावित किया।
2025 की शुरुआत में हर्षित राणा को मिला ODI और T20I डेब्यू का मौका
हर्षित राणा को टीम इंडिया (Team India) के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे पहले मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले उनका टेस्ट डेब्यू हुआ। हालांकि, फिर 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज में हर्षित को टी20 और वनडे डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद, जसप्रीत बुमराह की इंजरी का फायदा भी हर्षित को मिला और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलने में कामयाब रहे।
अब हर्षित राणा को व्हाइट बॉल में टीम इंडिया (Team India) का काफी अहम खिलाड़ी माना जाता है। हर्षित के पास लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी का भी हुनर है। इससे उन्हें कई बार अन्य गेंदबाजों की तुलना में प्राथमिकता भी दी गई।
Backed Harshit Rana when no one believed in him.
Gautam Gambhir is the best coach in the history of every sport since existence of mankind. pic.twitter.com/aYo5bxFsqw— Abhishek (@vicharabhio) November 30, 2025
हर्षित राणा को गौतम गंभीर क्यों मानते हैं खास
गौतम गंभीर को कम ही खिलाड़ी पसंद आते हैं लेकिन जब वो किसी खिलाड़ी का समर्थन करते हैं तो फिर उसके लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हर्षित के साथ भी उन्होंने किया है। हर्षित दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं, जहां से गंभीर का पुराना नाता है, क्योंकि वह खुद भी इस टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। ।
इसके अलावा आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी, तब उन्हें हर्षित राणा के साथ करीब से काम करने का मौका मिला। हर्षित ने अपनी शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी की क्षमता और आक्रामकता से गंभीर को काफी इम्प्रेस किया। शायद यही कारण है कि गंभीर के हेड कोच के कार्यकाल के एक साल पूरे होने से पहले ही हर्षित तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने में सफल रहे।
FAQs
टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किस टीम के खिलाफ डेब्यू किया था?
टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा अब तक कितने मैच खेल चुके हैं?
यह भी पढ़ें: ‘हमारा रिश्ता था, लेकिन प्यार वाला नहीं….’ सूर्यकुमार यादव के साथ रिलेशनशिप पर ख़ुशी मुखर्जी ने दी सफाई