Team India: भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले का आरंभ हो चुका है जिसमें पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्ल्बाज की फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से क्रीज पर उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम मौजूद हैं। पाकिस्तान को इस मैच में बाबर आजम से काफी उम्मीदें रहेंगी।
पिछले मैच में बाबर ने धीमा खेल कर टीम को काफी निराश किया था। जिस कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। बाबर ही जैसा एक खिलाड़ी भारतीय टीम में भी मौजूद है जिसका नाम तो काफी है लेकिन वह भी वर्तमान में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
फॉर्म में नही हैं Virat Kohli
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की मिसाल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दी जाती है लेकिन वह मौजूदा समय में अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
आईसीसी का महत्वपूर्ण टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी चल रहा है लेकिन उसमें भी विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महज 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। उससे पहले से ही कोहली के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे। भले ही इंग्लैंड के आखिरी मैच में कोहली ने अर्धशतक जड़ा था लेकिन उसके बाद फिर से कोहली की बल्ला शांत हो गया।
IND vs PAK में कोहली से रहेगी बड़े पारी की उम्मीद
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत के नजरिए से यह मैच भारत के लिए सेमीफाइनल की टिकट हो सकता है जिस कारण फैंस को खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें रहेंगी। खास तौर पर फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली इस मैच में बल्ले का प्रदर्शन करें ताकि उनकी फॉर्म वापसी भी हो।
क्या है IND vs PAK मैच का हाल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सबसे रोमांचक भारत और पाकिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेाबजी का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं दिखा हालांकि पाकिस्तान में केवल एक बदलाव दिख रहा है।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को प्लेइंग में जगह दी गई। स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान आज शुरु में अच्छी नजर आ रहा थी लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाज हावी होते हुए टीम के 2 विकेट चटकाए। आर्टिकल लिखे जाने तक टीम 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,…. 21 चौके 12 छक्के, केदार जाधव को बुढ़ापे पर चढ़ा जवानी का जोश, खेली 283 रन की तूफानी पारी