Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कई मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और जब भी वह टीम में शामिल हो रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से उन्हें पनौती कहा जा रहा है।
हालांकि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को उनसे बड़ा पनौती माना जा रहा है। चूंकि वह जब भी टीम इंडिया का हिस्सा बन रहा है उसे हार का सामना करना पड़ रहा है।
इस खिलाड़ी को कहा जा रहा है पनौती
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा जिस दूसरे भारतीय खिलाड़ी को पनौती कहा जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। इसके चलते उन्हें पनौती माना जा रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जब-जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
हर बार मिल रही है हार
बता दें कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे और उस मैच में भारत को काफी शानदार जीत मिली थी। उसके बाद से हर मैच (चौथा मैच छोड़कर) वह प्लेइंग 11 में शामिल रहे हैं और हर बार भारत को हार मिली है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में भी हर बार टीम इंडिया को हार मिल रही थी। एक-दो मैचों को हटा दिया जाए तो वह लगभग हर मैच में फ्लॉप रहे हैं।
कुछ ऐसा है शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन
25 वर्षीय शुभमन गिल अपने अंतिम 13 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं। उन्होंने इस बीच एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 119* रन बनाए थे। जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 90 रनों की पारी।
नोट: हम और हमारा संस्थान हर खिलाड़ी की इज्जत करता है। शुभमन और रोहित को सिर्फ कुछ फैंस ही पनौती कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये 2 भारतीय खिलाड़ी रहे सबसे ज्यादा अनलकी, बॉर्डर-गावस्कर के पाँचों टेस्ट में से एक में भी नहीं मिली जगह