Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार फेल हो रहे हैं और इनके बारे में कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों को अब जल्द से जल्द बाहर किया जा सकता है। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस समय एक ऐसा खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा बना हुआ हो जिसने अपने डेब्यू से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कहा जा रहा है कि, 10 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार फेल होने के बाद भी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में लगातार मौके दिए जा रहे थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, कोच गौतम गंभीर के द्वारा इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जाएगा।

Team India के लिए फ्लॉप हो रहा है ये खिलाड़ी

kl rahul

इस समय टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन इन्होंने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है तभी से इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। पिछले कुछ सालों में जिन शृंखलाओं में केएल राहुल को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया था उस शृंखला और टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब जब टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए इन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया तो भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी के साथ टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है।

अब किए जाएंगे Team India से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में यह खबर आई है कि, अगर आगामी कुछ मैचों में ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर इन्हें हमेशा के लिए बाहर किया जा सकता है। टी20 वर्ल्डकप 2022 में खराब प्रदर्शन करने के बाद इन्हें भारतीय टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब इन्हें अन्य दोनों ही प्रारूपों से भी बाहर किया जाएगा।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी केएल राहुल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का है। टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने खेलते हुए 58 मैचों में 33.57 की मामूली सी औसत से 3257 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 47.71 की औसत से 2863 रन बनाए हैं जबकि टी20 में इन्होंने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड में 2 तो भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव, अहमदाबाद वनडे के लिए दोनों टीमों की तगड़ी प्लेइंग इलेवन आई सामने!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...