चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो रोहित के चहेते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया गया है जो सिर्फ इस वजह से स्क्वाड का हिस्सा बन पाया है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ उसके संबंध बेहतर हैं। अगर रोहित इस खिलाड़ी का समर्थन न करें तो फिर भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को कभी न चुना जाए।
Champions Trophy में रोहित की वजह से हुआ इस खिलाड़ी का चयन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा इन्हें बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं इसी वजह से चयनकर्ताओं के द्वारा इनका चयन किया गया है।
ये खिलाड़ी डीजर्व करता था जगह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज जगह डीजर्व करते थे। सिराज का वनडे करियर बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें मौका देना चाहिए। मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने आपसी सहमति से बाहर किया है।
इस प्रकार के हैं सुंदर के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 22 ओडीआई मैचों की 19 पारियों में 27.21 की बेहतरीन औसत और 4.70 के खतरनाक इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 14 पारियों में 24.23 की औसत से 315 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने एक बरव अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! करुण नायर-वरुण चक्रवर्ती को मौका