Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli): क्रिकेट में अगर मौजूदा दौर में सबसे महान बल्लेबाज की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आएगा. इसी वजह से जब कोई भी युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी तुलना कोहली से की जाने लगती है.

इसी कड़ी में एक खिलाड़ी शामिल है, जिसने पिछली 16 पारियों में कोई भी फिफ्टी नहीं लगाई है लेकिन इसके बाद भी उसकी तुलना कोहली से की जाती है. इस खिलाड़ी की वजह से पिछले कुछ मैचों में टीम को हार का सामना करना भी पड़ा है.

Advertisment
Advertisment

पिछली 16 पारियों से इस खिलाड़ी के बल्ले से नहीं निकली है कोई फिफ्टी

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया का कोई प्लेयर नहीं बल्कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) हैं. बाबर ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और वे पिछली 16 पारियों से इस फॉर्मेट में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं.

अगर पिछले 16 पारियों में बाबर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो वो 41 रन रहा है, जो उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में लगाया था. बाबर ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक रनों का आंकड़ा 26 दिसंबर 2022 को पार किया था, जब उन्होंने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान करते हैं बाबर की Virat Kohli से तुलना

16 पारियों से इस खिलाड़ी के बल्ले से नहीं निकली फिफ्टी, लेकिन घमंड से कहता 'मुझे कहो विराट कोहली....' 1

बता दें कि पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम की विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना करते हैं और कई बार तो आजम को विराट से बड़ा खिलाड़ी बताते हैं. यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी विराट और बाबर की तुलना करते हैं लेकिन आजम ने अब तक अपने करियर में ऐसी कोई भी यादगार पारी नहीं खेली है.

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज अक्सर बड़े मैचों में फ्लॉप होते हैं और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. हालाँकि, इसके बाद भी लोग बाबर की तुलना विराट से करते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चला बाबर का बल्ला

दरअसल, इस समय बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला में भी आजम का बल्ला शांत रहा और ये एक मुख्य कारण रहा कि उनकी टीम को बांग्लादेशी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

अगर इस श्रृंखला में बाबर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 मैचों की 4 परियों में खेलते हुए 16 की बेहद साधारण के औसत के साथ मात्र 64 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 31 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: सचिन के बाद कोहली-धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर को मिलेगा भारत रत्न, हुआ बड़ा ऐलान