Team India: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर वही टीम जीतती है तो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि केवल एक खिलाड़ी के टीम से बाहर हो जाने की वजह से टीम की पूरी रूप रेखा बदल जाती है और जो टीम लगातार हार रही होती है अचानक चैंपियन बन जाती है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही इंडियन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा पनौती माना जाता है। चूंकि उसके रहते भर में टीम इंडिया को पुरे 4 आईसीसी इवेंट्स में हार का सामना करना पड़ा है।
इस खिलाड़ी को माना जाता है Team India के लिए पनौती
दरअसल, जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा पनौती माना जाता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल हैं। मालूम हो कि राहुल ने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से अब तक 4 आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की ओर से खेल चुके हैं। उसके बाद से वह जिस-जिस आईसीसी इवेंट्स में इंडियन टीम का हिस्सा रहे हैं उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए पनौती माना जाता है।
4 आईसीसी टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं हिस्सा
केएल राहुल ने अब तक दो एकदिवसीय वर्ल्ड कप और दो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की ओर से हिस्सा लिया है। वह पहली बार 2019 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई दिए थे। जिसमें भारत को सेमीफाइनल में हार मिली थी। उसके बाद वह 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई दिए थे। इन दोनों बार भी भारत फाइनल तक नहीं जा सकी थी।
हालांकि 2023 वर्ल्ड कप में उनके रहते भर में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया था। मगर वहां पर उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते भारत को हार मिली थी और वह ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी। लेकिन इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वॉड में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उस दौरान भारत ने अपना विजय पताका लहराया।
नोट: हम और हमारा संस्थान हर भारतीय खिलाड़ी की इज्जत करता है। यह आर्टिकल फैंस की राय के अनुसार है।