Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से इस खिलाड़ी ने कर ली अगले 5 साल तक जगह पक्की, अब कोई नहीं निकालेगा

This player has secured his place for the next 5 years through the England Test Series, now no one will remove him

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के एक ऐसी टेस्ट सीरीज है, जिसके जरिए कई भारतीय खिलाड़ियों का करियर तय होने वाला है। अब तक कई खिलाड़ियों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाकर आने वाले कई सालों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। तो वहीं कइयों ने खराब प्रदर्शन के जरिए अपना करियर समाप्ति के कगार पर ला खड़ा कर दिया है।

तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने बेहतरीन प्रदर्शन कर आने वाले कई सालों के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस खिलाड़ी ने की टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की

KL Rahul

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं। ज्ञात हो कि भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई उन्हें आगे भी लगातार मौके देते रह सकती है।

मुश्किल सिचुएशन में टीम की नइयां को लगाया है पार

बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिस वजह से टीम काफी ज्यादा मुश्किलों में नजर आ रही थी। हर किसी को चिंता थी कि एक यंग टीम इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करेगी।

लेकिन केएल राहुल ने आगे बढ़कर टीम का साथ दिया और लगातार एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखाया। केएल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं और वह इस समय सीरीज के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि वह अब जब तक चाहें बिना किसी परेशानी इंडियन टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के एमएस धोनी, लेकिन भरोसा सिर्फ तमिलनाडु पर, CSK में शामिल हैं 7 साउथ स्टार्स

चार मैचों में बनाए हैं 508 रन

ज्ञात हो कि 33 वर्षीय केएल राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक चार मैचों की आठ पारियों में कुल 508 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 72.75 और स्ट्राइक रेट 51.94 का है। उन्होंने इस बीच दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 137 रन का है। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी है और इस मैच में अभी वह 87 रनों पर नाबाद हैं।

अगर वह 27 तारीख को खेल शुरू होने के बाद 13 रन और बना लेते हैं तो इस सीरीज का तीसरा शतक जड़ देंगे। इसके साथ ही साथ वह अपने टेस्ट करियर में कुल 11 शतक कंप्लीट कर लेंगे।

कुछ ऐसा है केएल का टेस्ट करियर

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 62 मैचों के 109 पारियों में 3765 रन बनाया है। इस बीच उनका औसत 36.20 और स्ट्राइक रेट 52.68 रहा है। उन्होंने 10 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 199 रनों का है।

यह भी पढ़ें: IPL प्रदर्शन देखकर कोच गंभीर ने इस बल्लेबाज को दिया था इंग्लैंड टेस्ट में मौका, अब यही बना सीरीज हार का विलेन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!