Duleep Trophy
Duleep Trophy

इन दिनों बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को आयोजित करने की तैयारी कर रही है और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 सितंबर के दिन खेला जाएगा। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और टीमों को 4 भागों में बांटा गया है।

कहा जा रहा है कि, जो भी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में बेहतरीन खेल दिखाएगा, उस खिलाड़ीको टीम इंडिया में जगह दी जाएगी। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम को जॉइन कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy छोड़ काउंटी खेलने पहुंचा यह दिग्गज

jaydev unadkat
jaydev unadkat

जो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए चुना जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड जाने का फैसला कर लिया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए जयदेव उनादकट को नहीं चुना गया है और ऐसे में उन्होंने काउंटी खेलने का फैसला कर लिया है। उनादकट ने काउंटी खेलने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।

ससेक्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे जयदेव उनादकट

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट एक बार फिर से ससेक्स की टीम की तरफ से जुड़ चुके हैं। ये अब काउंटी के आगामी मैचों में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। जयदेव उनादकट ने टीम से जुड़ने के बाद कहा कि, इस टीम के साथ जुड़ना मुझे घर की फीलिंग देता है। मैं कोशिश करूंगा कि, इस साल भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा पाऊँ और टीम को चैंपियन बना पाऊँ। जयदेव उनादकट को अपने साथ जोड़कर ससेक्स की मैनेजमेंट ने भी खुशी व्यक्त की है।

कुछ इस प्रकार रहा है फर्स्ट क्लास करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जयदेव उनादकट के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 114 मैचों की 197 पारियों में 23.34 की औसत से 403 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 23 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किया है। वहीं 5 मर्तबा इन्होंने 10 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के सबसे अहम खिलाड़ी ने अपने मुल्क को दिया धोखा, अब हमेशा के लिए इंग्लैंड टीम से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...