This player implicated in match fixing between India-England series, ICC imposed a long ban of 5 years

मैच फिक्सिंग (Match Fixing): इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर आयी है. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम की थी और वनडे सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-0 से आगे चल रही है. लेकिन इसी बीच एक बार फिर से क्रिकेट जगत को शर्मसार करने वाली खबर आ गयी है. एक बार फिर से क्रिकेट में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के साये में आ गया है. इस सीरीज के बीच में खिलाड़ी फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया है और इसको 5 सालों के लिए बैन कर दिया गया है.

बांग्लादेशी महिला क्रिकेट शोहेली अख्तर फिक्सिंग के आरोप में हुई बैन

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, ICC ने लगाया 5 साल का लंबा बैन 1

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहाँ पर इस खेल को शर्मसार करने की कोशिश कई बार की गयी है और एक बार फिर लम्बे समय के बाद फिक्सिंग की ख़बरें क्रिकेट से जुड़ने लगी है. बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी शोहेली अख्तर को फिक्सिंग का आरोपी पाया गया है जिसके बाद उनके ऊपर आईसीसी ने 5 सालों का बैन लगा दिया है. अख्तर के ऊपर साल 2023 में हुए महिला टी20 विश्व कप के दौरान कुछ मैचों में फिक्सिंग लगा था कि अब सिद्ध हो चूका है जिसके बाद ही उनके ऊपर बैन लगाने का फैसला किया गया है.

Match Fixing करने वाली पहली महिला बनी शोहेली अख्तर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)


आपको बता दें, कि वो पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है जिनके ऊपर फिक्सिंग के चलते बैन लगाया है. हालांकि इसके पहले फिक्सिंग का आरोप सिर्फ मेंस क्रिकेट तक सीमित था लेकिन अब महिला क्रिकेट भी इसके जद में आ गया है. ये पहला मामला ही है लेकिन आईसीसी को इसके ऊपर कड़ी कारवाई की है जिसके एक स्पष्ट सन्देश जाना चाहिए कि फिक्सिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ऐसा हैं शोहेली अख्तर का करियर

वहीँ अगर शोहेली अख्तर के करियर को देखें, तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए अभी तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 16.33 की औसत और 30.0 की स्ट्राइक रेट और 3.26 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए है. वहीँ उन्होंने टी20 में 13 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 23.87 की औसत 24.7 की स्ट्राइक रेट और 5.78 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी पहले भारतीय फैंस के फेवरेट खिलाड़ी ने खेलने से किया साफ़ मना, बोला ‘मैं नहीं खेलना चाहता…’