केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 26 रनों से हार मिली है। जिसके बाद अब लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी खेल रहा है। जिसे टीम इंडिया का दूसरा केएल राहुल (KL Rahul) बताया जा रहा है। बता दें कि, केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद भी उन्हें लगातार टीम इंडिया में जगह मिल रही है।
दूसरा KL Rahul बना यह खिलाड़ी!
टीम इंडिया के फैंस केएल राहुल (KL Rahul) की जगह पर हमेशा ही सवाल उठाते हैं। क्योंकि, राहुल का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी हर एक सीरीज में मौका मिल जाता है। जबकि अब कुछ ऐसा ही हाल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का भी है। सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बेहद ही खराब बल्लेबाजी की। जिसके बाद अब फैंस का मानना है कि, सुंदर की धीमी पारी के चलते टीम इंडिया को हार मिली है।
बेहद ही धीमी पारी खेले सुंदर
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था। लेकिन सुंदर 15 गेंदों में महज 6 रन बनाए। जबकि इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 ओवर में 15 रन दिए। वहीं, सुंदर का ओवरऑल प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल और वनडे में कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार टीम में मौका दे रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा है ओवरऑल प्रदर्शन
बता दें कि, वाशिंगटन सुंदर ने अबतक टीम इंडिया के लिए 22 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम महज 24 की औसत से 315 रन हैं। जबकि इसके अलावा उनके नाम 19 पारियों में 23 विकेट हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने इंडिया के लिए 54 टी20 मुकाबले में 121 की स्ट्राइक रेट से 193 रन हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने 54 मैचों में 48 विकेट ही झटके हैं।