शुभमन गिल से लाख गुना बेहतर ओपनर बल्लेबाज हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर ने बना दिया बलि का बकरा 1

शुभमन गिल (Shubman Gill): भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. हालाँकि, टीम में और भी खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है.

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं, जबकि गिल पिछले कुछ समय से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है और वहां पर गिल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से फ्लॉप रहे हैं Shubman Gill

अगर गिल (Shubman Gill) की बात करें तो उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. इस श्रृंखला में उन्होंने राण तो बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट लगभग 126 का रहा और श्रीलंका में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हुए 73 रन ही बना सके. इसके अलावा पहले वनडे मैच में भी वे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और 35 गेंदों पर 16 रन ही बना सके. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है.

Ruturaj Gaikwad को किया गया ड्रॉप

शुभमन गिल से लाख गुना बेहतर ओपनर बल्लेबाज हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर ने बना दिया बलि का बकरा 2

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के दौरे पर नहीं चुना गया. गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment

गायकवाड़ के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बलि का बकरा बनाया गया और टीम से बाहर कर दिया गया है. गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे दौरे पर 4 मैचों की 3 परियों में 66.50 की औसत और 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाए थे. इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी गायकवाड़ को ड्रॉप किया गया लेकिन गिल (Shubman Gill) टीम का हिस्सा बने हैं और उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी बना दिया गया.

Ruturaj Gaikwad का टी-20 करियर

अगर गायकवाड़ के टी-20 करियर पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत और 143.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: जिस दिन कप्तानी छोड़ देंगे रोहित, टीम इंडिया के आसपास भी नहीं भटकेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ सिफारिश की वजह से मिलता मौका