Champions Trophy

Champions Trophy 2025:  भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलना है।

जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके खराब प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट उसे चैंपियसं ट्रॉफी में खेलना का मौका देगी। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

BGT में खराब फॉर्म के बाद भी मिल सकता है Champions Trophy में मौका

Mohammed Siraj

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया  के साथ BGT खेल  रही है जिसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं, जिनमें से एक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी है। सिराज इस सीरीज में भारत के लिए बहुत महंगे साबित हुए हैं।

सिराज ने अब तक सीरीज के सारे मैच खेले हैं। रिपोर्टस आ रही है कि सिराज को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक Champions Trophy  के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही हो सकता है।

BGT में सिराज का खराब फॉर्म

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाप इस सीरीज के सभी मैच खेले हैं। पर्थ मे सिराज ने ठीक प्रदर्शन किया, उसके बाद से सिराज विकेट निकालने में या तो नाकाम रह रहे हैं या तो विपक्षी को बहुत सारे रन देने के बाद वह एक या 2 विकेट ले रहे थे।

उसके बाद भी मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग से बाहर का रास्ता नहींं दिखा रही है। सिराज ने इस सीरीज की 8 पारियों में कुल 12 विकेट ही निकाले हैं।

BGT में भारत की स्थिती

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं वहीं सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ हो गया था। उसके बाद अब मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट खेल रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 333 रनों की लीड ली है।

जिसमें कंगारू टीम के 9 विकेट गिल चुके हैं। देखना दिलचस्प होगी की इस मैच को कौन जीतेगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके इस सीरीज के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… मोहम्मद रिजवान का तूफानी प्रदर्शन, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अकेले ठोके 224 रन