टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है और इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बुरी तरह से असफल हुआ है और इस खिलाड़ी को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि, टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर के साथ इस खिलाड़ी के ताल्लुकात अच्छे हैं और इसी वजह से चयन समिति के द्वारा इस खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जा रहा है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की सलाह है कि, चयनसमिति के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
Team India का ये खिलाड़ी हो रहा है लगातार फेल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया उस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका दिया गया था। लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा लगातार फेल हो रहे हैं और इसी वजह से अब इन्हें ड्रॉप करने की भी मांग की जा रही है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 3 मैचों में महज 35 रन बनाए हैं।
गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आक्रमक बल्लेबाजी के साथ-साथ स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी भी करते हैंं और इनकी यही काबिलियत इन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर हमेशा उन खिलाड़ियों को तरजीह देते हैं जो खिलाड़ी आक्रमक बल्लेबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दें।
कुछ इस प्रकार के हैं अभिषेक के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन थोड़े मैचों में ही इन्होंने आक्रमकता की छाप छोड़ी है। इन्होंने अभी तक में खेले गए कुल 8 मैचों की 7 पारियों में 22.71 की औसत और 170.96 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान को भिंगो-भिंगोकर धो गए जोस बटलर, कृतिमान बनाते हुए मात्र 46 गेंद पर जड़ी सेंचुरी, जड़े 10 चौके 8 छक्के