IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगी थी। जबकि कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे है। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो वर्तमान में टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी है।
मगर उसे किसी भी टीम ने अपनी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया। यहां तक की किसी ने उसे बैकअप के तौर पर भी नहीं लिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला है।
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं। मालूम हो कि सरफराज को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने अपनी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया है। लेकिन इससे पहले वह लगातार रन बनाकर आ रहे थे। उन्होंने डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
लगातार दो मैचों में खेली थी ऐतिहासिक नॉक
27 वर्षीय सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 222 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में 150 रन की पारी भी खेली थी। सभी को उम्मीद थी कि वह इस ऑक्शन में किसी न किसी टीम के स्क्वॉड में जरूर शामिल होंगे। लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं ख़रीदा। मालूम हो कि सरफराज खान अंतिम बार आईपीएल 2023 में खेलते दिखाई दिए थे। उस दौरान वह डीसी के लिए खेलते नजर आए थे।
कुछ ऐसा है सरफराज का करियर
सरफराज खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 की औसत और 74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकों के साथ एक शतक भी लगाया है। आईपीएल में उनके नाम 50 मैचों की 37 पारियों में 22 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने केवल एक अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: BCCI ने खोज लिया टीम इंडिया का ODI कैप्टन, गिल-हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी संभलेगा अब जिम्मेदारी