Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। कई रिकॉर्डस को ऐसे हैं कि, एक दशक बीत जाने के बाद भी कोई भी बल्लेबाज उसे तोड़ नहीं पाया है। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मर्तबा चमत्कारिक पारियां खेली हैं और इसी वजह से हर एक खेल प्रेमी इनकी तारीफ करते हुए नहीं थकता है।

लेकिन एक खिलाड़ी और था और इस खिलाड़ी के नाम खेल के मैदान में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन बहुत से खेल प्रेमियों को इस खिलाड़ी के बारे में पता नहीं है और आज भी लोग सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ही सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी मानते हैं।

इस खिलाड़ी ने बनाए हैं Sachin Tendulkar से ज्यादा रन

Jack Hobbs
Jack Hobbs

टीम इंडिया के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के मैदान में 34257 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने ओडीआई क्रिकेट में 49 तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 51 शतकीय पारियां खेली हैं। इन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है और इसके बाद इन्होंने इस प्रारूप में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। लेकिन पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जैक हॉब्स ने रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

जैक हॉब्स ने बनाए हैं 61760 रन

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी जैक हॉब्स का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर भले ही ज्यादा शानदार न रहा हो लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए जैक हॉब्स ने 834 मैचों की 1325 पारियों में 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए हैं। इस खेल में बल्लेबाजी करते हुए इस इंग्लिश दिग्गज के नाम 199 शतक और 273 अर्धशतक दर्ज हैं। इन्होंने करीब 29 सालों तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरे काउंटी क्लब के लिए खेला है और एक खिलाड़ी के तौर पर ये अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक थे। इनके नआम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक रन और शतक दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट में खुद को महाशक्ति का दावा करता था भारत, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल से हो गया बड़ा नुकसान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...