अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का एलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) बहुत जल्द कर सकते हैं। बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा।
बांग्लादेश के साथ इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। लेकिन आज हम एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे जो की मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का काफी पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता है। जिसके चलते अगरकर उस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में मौका देते हैं।
Ajit Agarkar का पसंदीदा है यह खिलाड़ी!
बता दें कि, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को जबसे मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। उसके बाद से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को काफी मौकें मिलने लगे हैं। गिल अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहें हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन इस दौरान कुछ अच्छा नहीं रहा है।
जिसके बाद भी अगरकर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौके दे रहें हैं। जिसके चलते अब कुछ फैंस का मानना है कि, अगरकर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में हर एक सीरीज में मौका मिल जाता है।
श्रीलंका के खिलाफ रहे थे फ्लॉप
अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जाना तय माना जा रहा है।
शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 73 रन बनाए पाए थे। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 137 का रहा था। वहीं, 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल ने 3 पारियों में 19 की औसत से महज 57 रन बनाए थे।
खराब रहा है टी20 और टेस्ट में प्रदर्शन
आपको बता दें कि, शुभमन गिल का ओवरऑल रिकॉर्ड वनडे में अच्छा रहा है। क्योंकि, अबतक उन्हें 47 वनडे मुकाबला खेलने को मिला है और उन्होंने 58 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 और टेस्ट में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
क्योंकि, गिल ने अबतक 25 टेस्ट मैचों 35 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल अबतक 21 टी20 मैचों में 30 की औसत से 578 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है। जो अब मॉडर्न क्रिकेट अनुसार काफी कम माना जाता है।