This player is announcing his retirement forever after IND vs NZ Test series, will never wear Team India's jersey again

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को भारत के दौरे पर आना है और इंडिया के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। अभी हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।

जिसमें इंडिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) का एक स्टार खिलाड़ी हमेशा के लिए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है और इसके बाद टीम में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs NZ सीरीज के बाद यह खिलाड़ी लेगा संन्यास!

IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद हमेशा के लिए संन्यास का ऐलान कर रहा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी 1

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, भारतीय पिच पर अश्विन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

लेकिन अब अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अश्विन अब 38 साल के हो चुकें हैं और बढ़ती उम्र के चलते अश्विन तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अश्विन को अब केवल टेस्ट में मौका मिलता है। क्योंकि, रविचंद्रन अश्विन वनडे और टी20 से बाहर चल रहें हैं।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रहा था शानदार प्रदर्शन

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था और शतक लगाया था। दोनों टेस्ट मैचों में अश्विन ने 2 पारियों में 114 रन बनाए थे। जबकि इसके अलावा अश्विन ने गेदबाजी में भी दम दिखाया था और शानदार गेंदबाजी की थी। अश्विन ने 2 मैचों में 11 विकेट झटके थे।

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा है अश्विन का करियर

आपको बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने अश्विन ने अबतक 102 टेस्ट मैचों में 23 की औसत से 527 विकेट झटके हैं। अश्विन का टेस्ट डेब्यू साल 2011 में हुआ था। जबकि इसके अलावा अश्विन के नाम 6 शतक है और उन्होंने 143 पारियों में 3423 रन बनाए हैं। वहीं, अश्विन के नाम वनडे में 156 विकेट है और टी20 में 72 विकेट झटके हैं।

Also Read: रिंकू-अभिमन्यु को मौका, ईशान किशन विकेटकीपर, न्यूजीलैंड के खिलाफ नई-नवेली 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल