This player is as stubborn as Rohit Sharma, he is not retiring even after failing repeatedly

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 37 साल हो गई है और वह लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि अभी तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और वह अभी संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं।

उन्हीं के तरह एक और भारतीय खिलाड़ी भी लगातार फ्लॉप हो रहा है और वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही जिद्द पर अड़ा हुआ है कि वह संन्यास नहीं लेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं, जो रोहित के तरह ही संन्यास का ऐलान नहीं कर रहा है।

ये खिलाड़ी नहीं ले रहा है संन्यास

virat kohli

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। मालूम हो कि विराट कोहली की उम्र अभी 36 साल है और वह लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से कई एक्सपर्ट्स उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन वह अभी भी अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं और 2027 तक खेलने का सपना देख रहे हैं।

2027 तक खेलना चाहते हैं विराट कोहली

मालूम हो कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्ति के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन वह बाकि के दो फोर्मट्स में लगातार खेलते दिखाई दे रहे हैं और हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के लिए खेलते रहना चाहते हैं। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं। ज्ञात हो कि विराट कोहली साल 2020 के बाद से अब तक सिर्फ 3 टेस्ट शतक जड़ सके हैं। हालांकि ओवरऑल उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है।

कुछ ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अब तक 543 मैचों की 610 पारियों में 52.34 की औसत से 27324 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 81 शतक और 141 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254* रहा है। उन्होंने टेस्ट में 9230, वनडे में 13906 और टी20 में 4188 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: BBL में 64 गेंद पर 121 रन की पारी के बाद स्टीव स्मिथ की होगी IPL में वापसी! ये टीम करेगी शामिल