Gambhir: विजय हजारे ट्रॉफी अपने रोमांचक मोड़ पर है जिसमें इस घरेलू टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ी उभरकर आ रहे हैं तो वहीं पूराने खिलाड़ी जो टीम से बाहर चल रहे हैं उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
उनके इन प्रदर्शन से उन्हें टीम में एक बार फिर से वापसी का मौका मिल सकता है। इस टूर्नामेंट भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है जो बहुत ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है। उसके बावजूद उसे टीम में वापसी नहीं मिल पा रही है।
तूफानी बल्लेबाज के बाद भी नहीं मिल रहा टीम में मौका
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 210 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 2 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने नाबाद 158 रन बनाए हैं। अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा बेशक नहीं हैं लेकिन उनके बल्ले से फिर भी आ रहे हैं। अय्यर की इन शानदार पारियों के बाद कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे हैं जबकि अब तो वह सभी घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले रहे हैं।
2024 में अय्यर ने बटोरे रन
भारतीय टीम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 अच्छा भी था और बुरा भी। इस अय्यर ने अपने कप्तानी में आईपीएल का खिताब कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए जीता तो वहीं इस साल अय्यर के लिए टीम इंडिया ने अपने दरवाजे नहीं खोले। अय्यर इस साल टीम से बाहर रहे। हालांकि अय्यर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं।
अभी हाल ही अय्यर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा अभी खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने केवल 2 मैच खेले हैं जिसमें उनके रन 158 हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के एक मैच में 114 रन और दूसरे मैच में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद भी टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। अय्यर आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। बता दें कि भारतीय टीम को अगले साल ICC का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिसमें चयनित होने के लिए अय्यर प्रबल दावेदार हैं। अय्यर का वनडे फॉर्मेट में औसत शानदार रहा है।