सबके लिए सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा ये खिलाड़ी, मुश्किल स्तिथि में ढाल बनकर खड़ा होता, लेकिन फिर भी होता जमकर ट्रोल 1

खिलाड़ी: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फेल होने के बावजूद भी कम ट्रोल किये जाते हैं. तो वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जो अच्छा खेलने के बाद भी काफी ट्रोल किये जाते हैं.

इसी कड़ी में एक बल्लेबाज ऐसा है जिसको लेकर काफी चर्चा होती है कि वो मैच नहीं जिता पाता है और इसी वजह से उसे ट्रोल किया जाता है. हालाँकि, ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भारत की टीम के लिए ढाल बनकर खड़ा हो जाता है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को जमकर किया जाता है ट्रोल

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल ने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें फैंस ट्रोल करते हुए नजर आते हैं.

राहुल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मैट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वे हमेशा ही फैंस के सॉफ्ट टारगेट बने रहते हैं. जब भी भारत को हार मिलती है तो राहुल पर उसका ठीकरा फोड़ दिया जाता है.

सबके लिए सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा ये खिलाड़ी, मुश्किल स्तिथि में ढाल बनकर खड़ा होता, लेकिन फिर भी होता जमकर ट्रोल 2

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे राहुल

अगर राहुल की बात करें तो उन्हें भारत की टी-20 टीम से ड्राप किया गया है और उन्हें अब इस फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जाता है. ऐसे में वे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अब 19 सितम्बर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वे इस फॉर्मेट में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में वे लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं.

राहुल ने भारत के लिए किया है बेहतरीन प्रदर्शन

अगर राहुल के वनडे आंकड़े पर नजर डालें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस फॉर्मेट में वे टीम इंडिया के लिए मध्य क्रम में अहम कड़ी बने हुए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी सबसे अधिक रन बनाए थे और इसके बाद भी उन्हें ट्रोल किया गया था.

इस फॉर्मेट में राहुल ने 49 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं, जबकि टी-20 क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. केएल ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए लगभग 38 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं लेकिन फिर भी उन्हें ड्राप कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चुनी टीम की प्लेइंग 11, रोहित- विराट को किया बाहर, सूर्या समेत 5 खिलाड़ियों को दिया मौका