BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय क्रिकेट में सुधार लाने के लिए कई बड़े फैसले किए गए हैं और सभी खिलाड़ियों को यह सख्त हिदायत है कि, वो बीसीसीआई के नियमों का पालन करें। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों को यह हिदायत दी है कि, वो खाली समय रहने पर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लें।
जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेगा उन खिलाड़ियों को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम से बाहर का रास्ता निकाल दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी BCCI के नियमों का पालन करते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो BCCI के नियम को नहीं मान रहा है और इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के द्वारा कुछ नहीं कहा जा रहा है।
BCCI के नियमों को ताक में रख रहा है ये खिलाड़ी

BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा सभी खिलाड़ियों को यह हिदायत दी गई थी कि, ये घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। मगर भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के ऊपर BCCI के नियम लागू होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
BCCI ने जब सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी किया है तब भी हार्दिक पंड्या घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते हैं। इन्होंने इस साल सिर्फ विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इसके बाद इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं लेते हैं हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और इसके लिए इनहने समय-समय पर ट्रोल भी किया जा रहा है। हार्दिक पंड्या ने आखिरी मर्तबा साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था और खराब फिटनेस की वजह से इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।
लेकिन साल 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए जब मैनेजमेंट के द्वारा इनसे टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था तो इन्होंने कहा था कि, ये टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं। उस समय हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस का हवाला दिया था और कहा था कि, अगर ये टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेंगे तो ये एक बार फिर से इंजर्ड हो जाएंगे और लंबे समय के लिए भारतीय क्रिकेट से दूर हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि, इन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से कुल 532 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अभी प्लेऑफ़ से बाहर नहीं हुई हैं CSK, बचे मैचों में आयेंगे ऐसे रिजल्ट, तो चेन्नई कर जाएगी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई