Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान 161.3 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड टूट सकता है। चूंकि इन दिनों कई युवा खिलाड़ी अपनी गेंदों से कहर ढा रहे हैं।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के इस सीजन में कई तेज गेंदबाज काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन यश ठाकुर के प्रदर्शन से सभी काफी ज्यादा प्रभावित हैं और फैंस को उम्मीद है कि वह आने वाले 2-3 सालों में अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यश ठाकुर
बता दें कि यश ठाकुर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने विधर्भ की ओर से खेलते हुए इस सीजन 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान कई बार वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि वह आने वाले कुछ सालों में शोएब अख्तर को पीछे छोड़ सकते हैं।
150 Kmph की रफ़्तार से करते हैं गेंदबाजी!
मालूम हो कि 25 वर्षीय यश ठाकुर काफी तेज गति से गेंदबाजी करते दिखाई देते हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने कई बार 150 Kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी की है। ऐसे में अगर वह आने वाले कुछ सालों में अपनी स्पीड और थोड़ा और काम कर लेंगे तो वह बड़े ही आसानी के साथ दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। हालांकि अभी वहां तक का सफर उनके लिए काफी कठिन होने वाला है।
कुछ ऐसा है यश ठाकुर का क्रिकेट क्रिकेट
25 वर्षीय यश ठाकुर के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों के साथ 37 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 22 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 67 विकेट लिए हैं। जबकि 37 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 54 और 62 टी20 मैचों में 87 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. जब दिनेश चांदिमल ने मचाया कोहराम, पूरी दुनिया के होश उड़ाते हुए खेल डाली 354 रन की तूफानी पारी