पंजाब किंग्स (Punjab Kings): भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत एक कप्तान के तौर पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से फेल हुए हैं इसके साथ ही ये बल्ले से भी जौहर दिखाने में फेल हो रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैचों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने महज 17 रन ही बनाए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि, इन्होंने अपने टीम के मालिक को चुना लगाया है। इनके ट्रोलर्स तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, इन्हें अब टी20 क्रिकेट से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
Punjab Kings के खिलाफ फेल हुआ ये खिलाड़ी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स इस समय लखनऊ के इकना मैदान में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच खेल रही है। इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत एक बार फिर से फेल हो गए हैं। ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में कुल 5 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने युजवेन्द्र चहल के हाथों कैच कराया और इनके आउट होने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 1, 2025
3 मैचों में बनाए कुल 17 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2025 में लगातार फेल हो रहे हैं और इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इन्होंने इस सत्र में खेले गए 3 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 3 पारियों में 5.66 की बेहद ही खराब औसत से 17 रन बनाए हैं और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 65.38 का रहा है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए अपना खाता भी नहीं खोला था और इसके बाद इन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 15 रनों की पारी खेली थी और अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 2 रन बनाए हैं।
Punjab Kings के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया टी20 और ODI सीरीज दोनों के लिए 15-15 सदस्यीय टीम आई सामने, शशांक-आशुतोष-अनिकेत का डेब्यू