ishan kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चले रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों बुचि बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं। इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से नाराज होकर लौट आए थे, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था और साथ ही सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी उन्हें निकाल दिया था।

Ishan Kishan का रास्ता रोक रहे हैं Rishabh Pant

बिल्ली की तरह ईशान किशन का रास्ता काटे बैठा है ये खिलाड़ी, जय शाह का ना होता करीबी, तो अब तक टीम इंडिया से हो जाता बाहर 1

Advertisment
Advertisment

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टीम इंडिया में करीब डेढ़ साल वापसी करने वाले ऋषभ पंत जब से टीम इंडिया में आएं हैं, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका रास्ता रोककर बैठे हैं। ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की थी, लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका एक भी परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। इसके बाद भी वें टीम इंडिया में जगह घेरे हुए हैं।

Jay Shah के करीबी होने का फायदा उठा रहे हैं Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को करीबी माना जाता है। इसकी वजह से उनकी जगह टीम इंडिया में फिक्स रहती है। ईशान किशन को जब टीम से बाहर किया गया था, तब कहा गया था कि बिना रणजी या घरेलू क्रिकेट खेले कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना सकता है। लेकिन ऋषभ पंत को टी20 विश्व कप में आईपीएल के प्रदर्शन आधार पर टीम में जगह दे दी गई।

Ishan Kishan को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अगर दिलीप ट्रॉफी और बुचि बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। संभव है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में हिस्सा लें और उसके बाद उन्हें आराम दिया जा सकता है। ऐसे में ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: DC से आने वाला खिलाड़ी कैप्टन, दीपक-जडेजा-पथिराना को CSK ने किया रिलीज, तो धोनी ने 17 फेवरेट किये गए रिटेन

Advertisment
Advertisment