पाकिस्तान के लोग भारत के खिलाड़ियों से अपने खिलाड़ियों की खूब तुलना किया करते हैं. वो हर किसी खिलाड़ी से अपने यहां के खिलाड़ी से तुलना कर उनके जैसा बताते हैं जबकि अगर आकड़ों से देखें तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाड़ी के आसपास भी आपको खड़े हुए नहीं दिखाई देंगे.
आपको बता दें पाकिस्तान के खिलाड़ी हर तरह से भारत के खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं. ऐसे ही पाकिस्तानी फैंस अक्सर पाकिस्तान के कप्तान रहे एक खिलाड़ी का भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना करते हैं. जबकि उस खिलाड़ी से कही आगे हैं महेंन्द्र सिंह धोनी के आंकड़े.
MS Dhoni के पास भी नहीं सरफ़राज़
दरअसल जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहें हैं वो कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफ़राज़ खान है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान ने कई मैचों में पाकिस्तान की टीम को लीड किया है. लेकिन अगर उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करे तो ये साफ़ तौर पर बचकानी हरकतें होंगी.
अगर सिर्फ कप्तानी का ही आंकड़ा देखें तो भारत ने धोनी की अगुवाई में कुल 200 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें 110 मुक़ाबलों में जीत तो वहीं 74 मुक़ाबलों में हार हाथ लगी. इसके साथ ही 16 मुक़ाबले बे नतीजे रहें हैं. टीम इंडिया ने धोनी की अगुवई में एकदिवसीये विश्वकप, टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी तीनों मुक़ाबले जीतें हैं. वही सरफ़राज़ की अगुवाई में पाकिस्तान ने महज़ 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी ही जीता है.
दोनों के आंकड़ों में बहुत फर्क
साथ ही अगर हम दोनों के आंकड़ों को और गौर से देखें तो धोनी ने कुल 350 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले है, जबकि सरफ़राज़ ने महज़ 117 मुक़ाबले ही खेले है. इस दौरान धोनी ने 50.57 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 10773 रन बनाये तो वहीं सरफ़राज़ ने 33.55 की एवरेज से 2315 रन बनाये थे.
जहां धोनी के नाम 10 एकदिवसीये शतक है तो वहीं सरफ़राज़ के नाम महज़ 2 शतक है. इसके साथ ही धोनी के नाम 73 अर्धशतक शामिल है तो वहीं सरफ़राज़ के नाम महज़ 11 अर्धशतक ही शामिल है. धोने के नाम जहां 123 स्टंपिंग है तो वहीं सरफ़राज़ के नाम महज़ 24 स्टंपिंग है. धोनी और सरफ़राज़ के आंकड़ों में आसमान और ज़मीन का फर्क है.