Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की रेस में कोसों आगे निकला ये खिलाड़ी, रोहित-कोहली रह गए बहुत पीछे

IPL 2025

IPL 2025: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें एलएसजी और एमआई आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीम के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा। इस सीजन 15 मैच में ही IPL 2025 के ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की गुथी सुलझती हुई दिख रही है। इस पूरे सीजन में एक खिलाड़ी है जोकि पहले ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस कोसो आगे चल रहा है।

उसकी धमाकेदार पारी और आक्रामक बल्लेबाजी से वह इस रेस का राजा है वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस रेस से कोसो दूर हैं। वह दूर-दूर तक इस रेस में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

IPL 2025 का ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ हो सकता ये खिलाड़ी

Nicholas Pooran

दरअसल यहां पर हम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की बात कर रहे हैं। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वह इस सीजन अभी तक सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 3 मैच में 63 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

बता दें पूरन एमवीपी (Most Valuable Player) की सूची में सबसे ऊपर नंबर 1 पर विराजमान हैं और जिनमें उनका प्वाइंट्स 102.5 है। इन प्वाइंट्स के आधार पर यह कहा जा रहा है कि वह इस सीजन मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे आगे हैं।

कोहली-रोहित रेस से हैं कोसो दूर

अब आईपीएल और टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात की जाए को वह इस लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। रोहित का बल्ला अभी तक इस सीजन नहीं गरजा है वहीं कोहली भी केवल पहले मैच ही अच्छा स्कोर कर पाए थे। उसके बाद वह भी रन बनाने में नाकाम रहे। दोनों ही खिलाड़ी इस लिस्ट में काफी निचे हैं। विराट कोहली इस सूची में 62वें नंबर विराजमान हैं वहीं रोहित शर्मा सबसे नीचे 124 वें नंबर काबिज हैं।

IPL 2025 में आग उगल रहा Nicholas Pooran का बल्ला

इस सीजन निकोलस पूरन का बल्ला आग उगल रहा है। वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन अपने बल्ले से छाए हुए हैं। उन्होंने एलएसजी के लिए खेलते हुए इस सीजन 3 मैच में 63 की औसत से 189 रन बनाए हैं। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए पूरन ने डीसी के खिलाफ 75 रन, एसआरएच के खिलाफ 70 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 44 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें पूरन को एलएसजी ने 21  करोड़ रूपये में रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन रही ये फ्रेंचाइजी, 1-2 हार से टूट जायेगा ट्रॉफी जीतने का सपना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!