Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गंभीर का लाडला होने की वजह से इस खिलाड़ी को मिल रहा टीम इंडिया में मौका, नहीं तो ना बनाता रन और ना निकालता विकेट

गंभीर का लाडला होने की वजह से इस खिलाड़ी को मिल रहा Team India में मौका, नहीं तो ना बनाता रन और ना निकालता विकेट

Team India: क्रिकेट का खेल हो या फिर कोई अन्य स्पोर्ट, हर जगह कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्हें कप्तान या फिर हेड कोच के करीबी होने का फायदा मिलता है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को खास तवज्जो दी जाती है और अन्य की तुलना में ज्यादा मौके भी मिलते हैं।

ऐसा ही टीम इंडिया (Team India) में भी होता आया है। सौरव गांगुली से लेकर एमएस धोनी जैसे कप्तानों ने कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए हैं। वहीं, कई हेड कोच भी ऐसा कर चुके हैं।

गौतम गंभीर भी Team India का हेड कोच बनने के बाद खास खिलाड़ियों पर हुए हैं मेहरबान

Team India के हेड कोच गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने जुलाई, 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच (Team India’s Head Coach) का पद संभाला था। उनके आते ही स्क्वाड में कुछ खास खिलाड़ियों की एंट्री हो गई, जो पहले बाहर चल रहे थे। इसके अलावा कुछ प्लेयर्स को रेगुलर मौका मिलने लगना। गंभीर मौजूदा समय में भी ऐसा ही कर रहे हैं और हर्षित राणा को लगातार हर फॉर्मेट में किसी ना किसी तरह से स्क्वाड का हिस्सा बना रहे हैं।

हालांकि, सिर्फ हर्षित ही नहीं, एक और ऐसा खिलाड़ी है, जिसे गौतम गंभीर का पसंदीदा होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) में लगातार चुना जा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उसका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं।

गौतम गंभीर की कोचिंग में वाशिंगटन सुंदर को Team India में मिल रहे लगातार मौके

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को पिछले साल से पहले कुछ समय के लिए टीम इंडिया (Team India) से नजरअंदाज सा कर दिया गया था और उन्हें मौके नहीं मिल पा रहे थे। हालांकि, जैसे ही गौतम गंभीर हेड कोच बने, वैसे ही सुंदर की किस्मत भी चमक गई। धीरे-धीरे सुंदर की एंट्री हर फॉर्मेट में हो गई और टेस्ट में तो अब उनकी जगह पूरी तरह पक्की हो गई। उनके बढ़ते कद के कारण ही रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज को बाहर बिठाने की चर्चा शुरू हो गई और इसी वजह से अश्विन ने संन्यास भी ले लिया।

उम्मीद की जा रही थी कि वाशिंगटन सुंदर अपनी काबिलियत से टीम इंडिया को आर अश्विन की कमी नहीं खलने देंगे। उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा किया लेकिन अब साधारण प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। खासतौर पर उनकी गेंदबाजी औसत हो गई है और वह ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे हैं। इंग्लैंड में सुंदर को 4 टेस्ट में मौका मिला था। उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा किया था लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए थे। वहीं अब, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अभी तक औसत ही रहा है।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में वाशिंगटन सुंदर का नहीं चल रहा जादू

रविचंद्रन अश्विन के डेब्यू के बाद से पहली बार टीम इंडिया कोई टेस्ट सीरीज घर पर उनके बिना खेल रही है। इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर पर बड़ी जिम्मेदारी भी थी कि अश्विन की कमी को वो पूरा करें लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा होता नहीं नजर आया है। सुंदर ने अहमदाबाद टेस्ट में गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट लिए थे, जबकि बल्लेबाजी में नाबाद 9 रन बनाए थे।

वहीं, दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। जबकि गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की पहली पारी में अभी तक 7 ओवर करने के बावजूद उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया है। स्पिन विभाग में उनका साथ दे रहे कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा कहर बरपा रहे हैं लेकिन सुंदर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि आगे इस मैच में उनके प्रदर्शन में कुछ सुधार होता है या नहीं।

FAQs

वाशिंगटन सुंदर ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कितने रन बनाए और विकेट लिए हैं?
वाशिंगटन सुंदर ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 761 रन बनाए और 34 विकेट लिए हैं।
Team India के लिए वाशिंगटन सुंदर ने अपना डेब्यू कब किया था?
Team India के लिए वाशिंगटन सुंदर ने अपना डेब्यू 2017 में किया था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कोच गंभीर ने तैयार कर ली प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!