Team India: अक्सर आपने फैंस से कहते सुना होगा कि ये खिलाड़ी पनौती है वो खिलाड़ी पनौती है, क्योंकि उसके टीम में आते ही टीम को हार मिलने लगती है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया का लकी चार्म है। चूंकि जब भी वह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहता है भारत को जीत मिलती है।
ये खिलाड़ी है टीम इंडिया के लिए लकी चार्म
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं। मालूम हो कि शिवम दुबे ने साल 2019 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही उन्होंने भारतीय टीम की किस्मत बदल दी है। उन्होंने भारत के लिए वैसे तो अब तक कुल 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। लेकिन उनमें से अंतिम 30 में भारत को जीत मिली है।
भारत ने जीते हैं 30 मैच
बता दें कि 12 दिसंबर 2019 के बाद से शिवम दुबे ने भारत के लिए कुल 30 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और इन सभी मैचों में भारत को जीत नसीब हुई है। यानी शिवम के अंतिम 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है। हालांकि इस दौरान उन्हें केवल 26 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सका है।
कुछ ऐसा है शिवम दुबे का रिकॉर्ड
31 वर्षीय शिवम दुबे ने भारत के लिए 35 टी20 मैचों की 26 पारियों में 31.23 की औसत और 140.10 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 9 बार नॉट आउट रहे हैं और उनका बेस्ट स्कोर 63* रनों का रहा है। उन्होंने इंडिया के लिए टी20 में 4 अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 30 रन देकर 3 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 4 वनडे में 1 विकेट लेने के साथ ही 43 रन बनाए हैं।
हालांकि ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 155 मैचों में 3076 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 54 विकेट भी लिए हैं। यही नहीं बल्कि लिस्ट ए में उन्होंने 60 मैचों में 1089 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट लिए हैं। दुबे के नाम फर्स्ट क्लास में 1453 रन और 53 विकेट दर्ज है।