Virat Kohli

Virat Kohli: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार का समना करना पड़ा है। इस मौजूदा सीरीज में भारत ने दोनों ही मैचों में हार का स्वाद चखा है। भारत ने 12 साल बाद अपने ही घर पर कोई सीरीज हारी है। टीम की बल्लेबाजी ने बहुत निराश किया। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसे दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) कहा जाता है। लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद ही खराब है। आज हम आपको इस आर्टिकल में उसी खिलाड़ी के बारे में बताएंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज में गिल ने किया निराश

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की बैटिंग लाइन खराब थी टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय के लिए क्रीज पर टिक नहीं पाया था। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जितना ज्यादा पसंद किया जाता है, वह उतना ही निराश कर रहे हैं। मौजूदा सीरीज में उन्होंने एक पारी में भी 40 का आंकड़ा पार नहीं किया है।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने पिछले कुछ सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वह टीम को जीताने की क्षमता रखते हैं उसके बावजूद उनका गेम में कोई खासा प्रदर्शन नहीं दिख रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 30 & 23 और पहले मैच में 39 & 6 रन बनाकर आउट थे। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश सीरीज में भी मौका दिया गया था लेकिन उसमें उनका कुछ कमाल नहीं दिखा था।

गिल के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े

शुभमन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.36 की औसत से 1709 रन बनाए हैं तो वहीं अगर उनके वनडे क्रिकेट की बात करें तो गिल ने 47 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 21 मैच खेले हैं जिसमें 30.42 की औसत 578 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड में रॉयल लंदन ODI कप खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, भारत का नाम रौशन करते हुए खेली 244 रन की पारी