BCCI: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर खेल रही है. श्रीलंका दौरे पर जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसतन रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज में हुए पहले दो मुक़ाबलों में से एक में जीत अर्जित नहीं की है. जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के वनडे क्रिकेट के लिए गए सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे है.
खासकर एक खिलाड़ी को तो सबसे अधिक आलोचना हो रही है. उस खिलाड़ी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वो खिलाड़ी BCCI का दामाद है. जिस वजह से उन्हें हर सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद अगली सीरीज के लिए टीम में सबसे पहले शामिल किया जाता है.
शिवम दुबे कमबैक करने के बाद से रहे है फ्लॉप
टीम इंडिया के लिए लंबे समय के बाद कमबैक करने वाले स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. शिवम दुबे न ही टी20 वर्ल्ड कप, न ही ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज, न ही श्रीलंका टी20 सीरीज और अब न ही श्रीलंका वनडे सीरीज में कुछ खास कर पाने में नाकाम रहे है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शिवम दुबे को बीसीसीआई में खास कनेक्शन की वजह से खेलने का मौका मिल रहा है.
शिवम दुबे बल्ले के साथ- साथ गेंद से भी रहे है फ्लॉप
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 के बाद साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुक़ाबला खेला था. शिवम दुबे ने अब तक कमबैक के बाद खेले किसी भी मुक़ाबले में कोई मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं किया है. शिवम दुबे ने कमबैक के बाद से खेले अब तक सभी मुक़ाबलों को मिलाकर 4 विकेट ही हासिल किए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शिवम् दुबे को प्लेइंग 11 में शामिल करने से कप्तान को खास फायदा नहीं होता है.
5 साल बाद वनडे क्रिकेट में शिवम दुबे ने किया है कमबैक
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए श्रीलंका दौरे पर जारी वनडे सीरीज से पहले अपना और एकमात्र वनडे मैच साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. साल 2024 में श्रीलंका वनडे सीरीज में कमबैक करने के बाद भी शिवम दुबे का इस फॉर्मेट में अब तक खेले 2 मुक़ाबलों में प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि शायद सिलेक्शन कमेटी अब शिवम दुबे की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को वनडे और टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका देगी.