IPL खेलने हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन हर किसी के नसीब में आईपीएल खेलने नहीं होता. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सेलेक्ट हो जाते हैं लेकिन मुकाबला खेल नहीं पाते. आज आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नसीब इतना चमकदार है कि हर साल आईपीएल में सेलेक्ट हो जाता है. ना तो इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस कुछ खास रहता है और ना ही कोई बड़ी उपलब्धि है लेकिन फिर भी यह खिलाड़ी किसी भी साल आईपीएल में अनसोल्ड नहीं रहता. आइए जानते हैं कि हम किस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं.
धोनी से भी तेज है किस्मत
हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नसीब चेन्नई सुपर किंग्स से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी तगड़ा है. दरअसल ये खिलाड़ी भी विकेटकीपर बल्लेबाज है. लेकिन बिना किसी परफॉर्मेंस के ये खिलाड़ी हर साल आईपीएल में अपनी जगह पक्की कर लेता है. इस बार इस खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में भी अपनी जगह पक्की कर ली. हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत की. अनुज रावत साल 2021 से आईपीएल खेल रहे हैं. अनुज सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए सिलेक्ट हुए थे, जिसमें उन्होंने महज़ एक मुकाबला खेला था उसके बाद से ये खिलाड़ी कभी भी अनसोल्ड नहीं रहा.
इस साल गुजरात की टीम के साथ
साल 2021 के बाद साल 2022 मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपने साथ कर लिया था, तब से लेकर 2024 तक ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रहा. लेकिन इस बार हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुज रावत को रिटेन नहीं किया. जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को 30 लख रुपए की बेस प्राइस में अपने नाम किया. आंकड़ों को देखे थे उन्होंने अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.287 की एवरेज से 318 रन बनाए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस सीजन उनका परफॉमेंस कैसा रहता है.
बता दें आईपीएल का महासंग्राम 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें : अंपायर बना विराट के साथ खेला उनका जिगरी यार, IPL 2025 में अब कोहली को ही देगा OUT