Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान सुपर लीग में भी नहीं चुना जाता कभी ये खिलाड़ी, लेकिन IPL में प्रीति जिंटा इस पर लुटा बैठती 12-15 करोड़

IPL

IPL : दुनिया की ससबे बड़ी लीग इंडियन प्रिमियर लीग का आहाज़ हो चुका है। इस बड़े लीग में खेलने के लिए हर खिलाड़ी ताबड़तोड़ मेहनत करता है। लेकिन हर खिलाड़ी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती की वो आईपीएल में बिक जाए और खूब पैसे छाप ले। लेकिन इसी आईपीएल में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे आईपीएल तो छोड़िए पाकिस्तान की लीग में भी कोई न खरीदे लेकिन, इस खिलाड़ी पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती ज़िंटा इतनी फिदा है की कोई भी सीजन ये खिलाड़ी अन्सोल्ड नहीं जाता है। किसी भी तरह प्रीति इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लेती हैं और खूब सारे पैसों की बारिश भी कर देती हैं। आइए जानते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी।

IPL में मैक्सवेल कमा रहे खूब पैसे

IPL

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो एक हिटर है, पल में ये खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से इस खिलाड़ी के बल्ले में जंग लग गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल की। ग्लेंन मैक्सवेल एक शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले कुछ आईपीएल सीजन में उनका बल्ला वैसा नहीं चला है जैसा चलना चाहिए। हलकी उनर पैसों की बारिश नहीं रुकी है।

अगर हम सिर्फ साल 2018 से ही देखें तो मैक्सवेल को साल 2018 में दिल्ली ने 9 करोड़ रुपए में खरीद था। लेकिन साल 2020 में प्रीती ने उन्हे अपने टीम में शामिल किया। प्रीति ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुए दिए थे। साल 2021 में मैक्सवेल की कमाई में और इजाफा हुआ बेंगलुरू ने उन्हे 14.25 करोड़ रुपए दिए।

आज तक नहीं खेले PSL

लेकिन साल 2022 से उनकी कमाई में गिरावट देखी गई। साल 2022 से लेकर 2024 तक बेंगलुरू ने उन्हे 11 करोड़ में अपने पास रखा। लेकिन इस बार हुए मेगा ऑक्शन में प्रीती जिंटा ने फिर से मैक्सवेल पर पैसों की बारिश की और उन्हे 4.20 करोड़ में खरीदा। आपको बता दें मैक्सवेल ने आज तक पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेला है। इस खिलाड़ी को आईपीएल में इतने पैसे मिल जाते हैं की ये खिलाड़ी कहीं और जाने की सोचता ही नहीं है।

हलाकी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 10 मुकाबलों में महज 54 रन ही बनाए थे। लेकिन पंजाब टीम की मालकिन को ये खिलाड़ी इतना पसंद है की इसपर वो खूब पैसे लुटाती हैं।

ये भी पढ़ें : इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बनेगा IPL 2025, फ्लॉप होकर हमेशा के लिए टीम इंडिया से होंगे बाहर

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!