टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में भी इनका फ्लॉप शो लगातार जारी है। विराट जिस हिसाब से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, अब वो समय दूर नहीं है जब इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और कहा जा रहा है कि, इनकी वजह से एक प्रतिभावान खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू नहीं हो पा रहा है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में भी विराट कोहली लगातार फेल हो रहे हैं। विराट कोहली ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुल 5 रन बनाए थे। इसके बाद से ही यह मांग की जा रही थी कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अब विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। इस खबर को सुनकर समर्थक भी बेहद ही मायूस हो गए हैं।
विराट की वजह से नहीं मिल रहा इस खिलाड़ी को Team India में मौका

पिछले कुछ सालों से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं और इसी वजह से इन्हें अब ड्रॉप करने की भी मांग उठाई जा रही है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, विराट कोहली की जगह पर मैनेजमेंट को भारतीय टीम में अब तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को मौका देना चाहिए। खास तौर पर ओडीआई क्रिकेट में तो इन्हें शामिल ही करना चाहिए क्योंकि इनका फॉर्म बेहद ही शानदार है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें तमिलनाडु के खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 64 मैचों की 64 पारियों में 46.23 की औसत और 94.68 की स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 मर्तबा शतकीय तो वहीं 9 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।