IPL 2025 Mumbai Indians: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जोकि हर एक खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका देता है। आईपीएल के जरिए युवाओं से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट के आगामी सीजन यानी आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसमें एक ऐसा खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाला है, जोकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लायक भी नहीं है।
तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जोकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने लायक न होने के बावजूद आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते दिखाई देने वाला है।
Mumbai Indians के लिए खेलते दिखाई देगा ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं। मालूम हो कि अर्जुन का अभी तक प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हर आईपीएल सीजन उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाती है। वह न तो आईपीएल में और न ही डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा कर पाते हैं।
हर जगह होते हैं फ्लॉप
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम में शामिल अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अब तक 5 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिया है। वहीं एक मैच में बल्लेबाजी से उन्होंने 13 रन बनाए हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार खराब ही रहता है। यही कारण है कि कई फैंस अर्जुन को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।
कुछ ऐसा है अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों की 28 पारियों में 37 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों की 18 पारियों में 25 विकेट लिए हैं। इस बीच अर्जुन का बेस्ट स्पेल 30 रन देकर 4 विकेट रहा है। इसके अलावा 24 टी20 मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। अर्जुन का टी20 में बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 4 विकेट रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 532, लिस्ट ए में 102 और टी20 में 119 रन बनाए हैं।