This player is not eligible to play in local T20 tournaments, but has become the captain of the team in IPL 2025

IPL 2025: कुछ खिलाड़ियों की किस्मत हद से ज्यादा खराब होती है। वहीं कुछ ही किस्मत हद से ज्यादा सही होती है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी किस्मत हद से ज्यादा सही है, क्योंकि उसे आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में से एक की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

वह भी तब जब वह किसी लोकल टी20 टूर्नामेंट में भी कप्तानी करने के लायक नहीं है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे यह जिम्मेदारी दी गई है।

इस खिलाड़ी को मिली है जिम्मेदारी

ajinkya rahane

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे हैं। मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है।

मगर इसके बावजूद उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का कप्तान बना दिया है और यही बात किसी भी फैंस को हजम नहीं हो रही है। आखिर हो भी क्यों, आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान वह पहली बार में अनसोल्ड भी रहे थे।

ऑक्शन में पहली बार अनसोल्ड रहे थे अजिंक्य

बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान अजिंक्य रहाणे पर शुरुआत में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। उसके बाद जब दोबारा ऑक्शन में उनका नाम आया तो फिर केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया और अब उन्हें कप्तान बना दिया है। बतौर कप्तान रहाणे का आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है।

कुछ ऐसा है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी करियर

बताते चलें कि आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने अब तक कुल 25 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम को 9 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। उनका विनिंग परसेंटेज 36.00 जबकि लूसिंग परसेंटेज 64.00 का है।

लास्ट आईपीएल सीजन वह बल्ले से भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके थे, जिस वजह से इस बार उनके बल्लेबाजी पर भी संदेह है। तो ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का क्या हाल होगा।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मिली बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते IPL 2025 के मैचों से हुआ बाहर