IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन बल्लेबाज रजत पटीदार को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। ये पहली मर्तबा आईपीएल में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही आईपीएल के इस सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। मगर इस दौरान मैनेजमेंट से नीलामी के टेबल में एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल बात यह है कि, मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल नीलामी में एक फ्लॉप खिलाड़ी को 11 करोड़ की कीमत में स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। समर्थकों का मानना है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा लिया गया यह फैसला इस सत्र में इन्हें भारी पड़ सकता है।
RCB की मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को किया था स्क्वाड में शामिल
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के टेबल में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इसके पहले ये पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और 2024 के सत्र में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा किया गया यह फैसला बेहद ही दयनीय है।
भारतीय टीम के लिए कर चुके हैं डेब्यू
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था। लेकिन इस दौरान भी ये अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में असफल साबित हुए और मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाने लगा। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2024 में खेला था और इसके बाद से ही ये लगातार बाहर चल रहे हैं।
इस प्रकार के हैं आईपीएल में आकड़े
अगर बात करें IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बनाए गए जितेश शर्मा के आईपीएल करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 40 मैचों की 36 पारियों में 22.81 की मामूली सी औसत और 151.13 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली कैपिटल्स ने खोज लिया धोकेबाज हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट, रातोंरात इस विदेशी खिलाड़ी को किया शामिल